देश के लिए अभिशाप बनी ऑनलाइन सट्टेबाजी पर सरकार का कानून क्या वरदान साबित होगा ?

-: Online Gaming Bill :-

भारत सरकार ने देश की जनता की मांग की पुकार पर देश की युवापीढ़ी को सट्टेबाजी के भंवरजाल से निकालने हेतू मानसून सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ आनलाइन गेमिंग बिल 2025 को मंजूरी देकर देश में डिजिटल प्लेटफार्मों पर खेलो की आड़ में चलने वाली सट्टेबाजी पर नकेल कसने का कानून बना दिया हे ! बेशक सरकार को अपने इस कड़े कानून से बड़े राजस्व की हानि भी होगी लेकिन देश की लाखों युवपीढ़ी आनलाइन सट्टेबाजी से बर्बाद होने से बच जाएगी और उनका परिवार निसंदेह खुशहाल हो जाएगा।

सरकार द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी रोकने हेतू बनाये गए कानून की तहत बड़ी संख्या में वही गेम आयेंगे जिनके विज्ञापनों के मार्फत से देश के लोगों को घर बैठे आसानी से पैसा कमाने का लालच दिखाया जाता हे। बेशक देश में लोगों का खासकर युवाओं का एक बड़ा वर्ग वही आनलाइन गेम ज्यादा खेलते हे जिसमें पैसा सीधे ऑनलाइन खाते में जमा होता हे। सरकार द्वारा आनलाइन गेमिंग पर कानून बनने से कई आनलाइन गेमिंग के मालिक ओर उनके खिलाड़ियों को धक्का लगाना भी स्वाभाविक हे ।

सरकार की सख्ती को देखते हुए निश्चित ही आनलाइन गेमिंग के संचालक अब डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी गेमिंग की आड़ में सट्टेबाजी की दुकान को समेटकर किसी नए स्वरूप में पैसा कमाने के तौर तरीकों को खोजने में जुट गए होगे। सरकार ने आनलाइन गेमिंग पर कानून बनाकर आनलाइन गेमों को दो श्रेणियों में बांट दिया हे । एक वह जिन आनलाइन खेलों में कोई पैसा नहीं लगता हे और दूसरा वह खेल जिसे ऑनलाइन पैसो के ट्रांजेक्शन के माध्यम से खेला जाता हे।


यह भी पढ़े- जीवन को भगवान की ओर चलने का प्रयत्न करना चाहिए


सरकार ने पेसो से संबंधित सारे खेले जाने वाले अवैध तरीकों के खेलों पर नकेल लगाकर तीन साल की सजा या एक करोड़ का जुर्माना लगाकर ऑनलाइन सट्टेबाजी चलाने वाले आकाओं की कमर तोड़ने का काम किया हे। इतना ही नहीं सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आनलाइन गेमिंग चलाने वाले लोगों की निगरानी हेतू अलग से तंत्र का गठन भी किया हे जो सरकार को अवैध तरीके से चलाए जा रहे अवैध ओर शॉर्टकट तरीके से चलाए जाने वालों के ऊपर निगरानी भी रखेगा और सरकार को सारी अवैध गतिविधियों की जानकारी भी मुहैया करवाएगा।

आनलाइन गेमिंग के माध्यम से सट्टेबाजी देश के लिए अभिशाप जो बनी हुई हे उम्मीद हे सरकार द्वारा कानून लागू होने के बाद यह कानून देश के लिए वरदान साबित होगा। भारत सरकार द्वारा देश में बढ़ती आनलाइन गेमिंग के माध्यम से देश में बड़ी संख्याओं में युवाओं के जीवन बर्बाद होने के मामले जब तेजी से बढ़ने लगे ओर देश की सर्वोच्च अदालत तक जब मामले पहुंचने लगे तब भारत सरकार ने गंभीरता से मंथन कर आनलाइन गेम की आड़ में की जाने वाली सट्टेबाजी को रोकने हेतू कड़ा कानून बनाने पर विचार किया हे।

भारत सरकार के गृह मंत्री जी द्वारा ऑनलाइन गेम के माध्यम से की जाने वाली सट्टेबाजी को रोकने हेतू लोकसभा में एक बिल भी पेश किया हे जो जल्द ही उच्च सदन में पास होकर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही कानून बनकर सट्टेबाजी के भवर में फंसे देश के लाखों युवाओं को निकालने में ओर उनका जीवन पुनः संवारने में मददगार साबित होगा।

निश्चित ही केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमों या अन्य माध्यमों से सट्टेबाजी को रोकने हेतू अपने बिल में कड़े प्रावधान कर कड़ी सजा का भी प्रावधान किया गया हे। साथ ही देशभर की निजी या सरकारी बैंकों या अन्य संस्थाओं को भी बड़े ब्याज की चाहत में धड़ल्ले से बिना घर परिवार की सहमति के जांचे परखे बिना लोन बाटने पर भी अंकुश लगाने पर विचार किया होगा । बहरहाल सरकार द्वारा लोकसभा में आनलाइन सट्टेबाजी को रोकने हेतु लाया गया बिल देश की युवा पीढ़ी के लिए वरदान ही साबित होगा।

बकौल आधुनिकता के इस युग में आनलाइन गेम एक फैशन बन गया हे जिसमें खेल तो कुछ रह नहीं गया हे बल्कि खेल की आड़ में जीवन को आर्थिक रूप से बर्बाद करने वाली सट्टेबाजी और मानसिकता विकृत करने वाली नग्नता आज सबसे ज्यादा परोसी जा रही है जिसकी जद में देश का एक बड़ा युवा वर्ग आकर्षित होकर बिना मेहनत किए जल्द अमीर बनने की चाहत मे फसकर अपना जीवन बर्बाद कर लेता हे।

इसे विडंबना ही कहेंगे कि देश की नवपीढी को सट्टेबाजी और नशे बाजी के भवर में धकेलने के लिए सरकार और समाज दोनों बराबर के जिम्मेदार हे। अब जब सरकार इस आनलाइन सट्टेबाजी को रोकने हेतू कानून ला रही हे तो समाज की भी जिम्मेदारी हे कि वह देश की युवा पीढ़ी को सट्टेबाजी के भवर से ही नहीं अपितु नशे के भवर से भी निकालने का ईमानदारी से प्रयास करें ।

खेर केंद्र सरकार को समय रहते आनलाइन गेम के पीछे देश की भावी युवा पीढ़ी को गेम के नाम पर सट्टेबाजी की साजिश में धकेलने की नियत का पता चल गया और सरकार सतर्क होकर कानून बना रही हे । उम्मीद हे सट्टेबाजी की तरह ही केंद्र की नरेंद्र मोदीजी सरकार और उनके गृहमंत्री अमित शाह जी नशेबाजी पर भी कड़ा रुख अपनाएंगे । आज देश की युवापीढ़ी सट्टेबाजी के साथ साथ नशेबाजी की भी शिकार हो रही हे । देश की यूवा पीढ़ी को सट्टेबाजी और नशे बाजी से बचाना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी हे।


यह भी पढ़े-  परसाई: साहित्य की वह कलम जो सत्ता से कभी नहीं डरी


 

  • Related Posts

    घर की धड़कन, समाज की रीढ़: फिर भी अदृश्य क्यों?

    -: गृहिणी :- बचपन से हम सुनते आए हैं कि “घर संभालना आसान नहीं।” यह वाक्य प्रशंसा-सा लगता है, लेकिन वास्तव में यह गृहिणी के अथक श्रम को सामान्य और…

    कच्ची उम्र में कामुकता का शिकार होते – आधुनिक स्मार्ट पीढ़ी के बच्चे

    -: डिजिटल दुनिया में बचपन :- आज के आधुनिक युग के बच्चो का बचपन छीनने वाले हम ही हे और हमारी लालसाए हे ! हमने ही आधुनिकता के जिन उपकरणों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    घर की धड़कन, समाज की रीढ़: फिर भी अदृश्य क्यों?

    घर की धड़कन, समाज की रीढ़: फिर भी अदृश्य क्यों?

    कच्ची उम्र में कामुकता का शिकार होते – आधुनिक स्मार्ट पीढ़ी के बच्चे

    कच्ची उम्र में कामुकता का शिकार होते – आधुनिक स्मार्ट पीढ़ी के बच्चे

    आरएसएस के शताब्दी समारोह पर भारत सरकार की ऐतिहासिक पहल

    आरएसएस के शताब्दी समारोह पर भारत सरकार की ऐतिहासिक पहल

    रावण के पुतले का नही हवसी दरिंदों का दहन किया जाये

    रावण के पुतले का नही हवसी दरिंदों का दहन किया जाये

    National Space Day: एक राष्ट्र की आकांक्षाओं का उत्सव

    National Space Day: एक राष्ट्र की आकांक्षाओं का उत्सव

    देश के लिए अभिशाप बनी ऑनलाइन सट्टेबाजी पर सरकार का कानून क्या वरदान साबित होगा ?

    देश के लिए अभिशाप बनी ऑनलाइन सट्टेबाजी पर सरकार का कानून क्या वरदान साबित होगा ?